अभिकर्ताओं को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित करते शाखा प्रबंधक।
– प्रतिभा व वीना तिवारी को शाखा प्रबंधक ने किया सम्मानित
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। एलआईसी फतेहपुर शाखा में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दो अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया। प्रतिभा देवी और वीना तिवारी को वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुधांशु चैरसिया, शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता, सहायक शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र राज सिंह और विनय कुमार पांडे ने सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि दोनों अभिकर्ताओं ने अपने कार्य और उपलब्धियों से शाखा का गौरव बढ़ाया है। यह सफलता अभिकर्ताओं के कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। सम्मानित अभिकर्ताओं ने अपनी सफलता का श्रेय महेंद्र कुमार गुप्ता को दिया, जिन्हें उन्होंने अपना प्रेरणा स्रोत बताया। इस अवसर पर कमला देवी, हेमा, स्वास्थ्य जतिन कुमार, गुलाब चंद्र सैनी, राजू प्रसाद गुप्ता और आशीष कुमार शुक्ला सहित कई अभिकर्ता व कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह में उपस्थित लोगों ने सम्मानित अभिकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयां हासिल करने की शुभकामनाएं दीं।