CITY NEWS FATEHPUR
खखरेरू, फतेहपुर(CNF)। क्षेत्र के एक प्राचीन धार्मिक स्थल पर चोरों ने फिर से हाथ साफ कर दिया। खखरेरु क्षेत्र के सोथरापुर गांव के पास स्थित लगभग 200 वर्ष पुराने बरमबाबा मंदिर से बीती रात अज्ञात चोरों ने छोटे-बड़े मिलाकर करीब 35 घण्टे चोरी कर लिए।
इस संबंध में गांव निवासी सतेन्द्र शुक्ला पुत्र शिवदत्त शुक्ला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि मंदिर में पीढ़ियों से पूजा-अर्चना और देखरेख होती चली आ रही है, लेकिन चोर लगातार यहां वारदात कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि इससे पहले भी मंदिर से घण्टे चोरी हो चुके हैं, लेकिन अब तक न तो पुलिस चोरों का सुराग लगा पाई है और न ही चोरी की घटनाओं पर रोक लगा सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इस बाबत जब थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जाए और प्राचीन धरोहर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now