CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानो की पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक वांछित वारटियों को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेजा है।
पुलिस प्रवक्ता के अुनसार सुल्तानपुर घोष थाने में तैनात थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह अपने सहयोगी उ0नि0 दिनेश कुमार, उ0नि0 ईश्वर चन्द्र, के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर वाछित अभियुक्त् राहुल पासवान पुत्र राजकुमार निवासी बगैचा सुल्तानपुर घोष को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है। इसी प्रकार खखरेरू थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह अपने सहयोगी उ0नि0 व हमराह सिपाहियों के साथ मुखबिर की सटीक सूचना पर वाछिंत अपराधी सहादत उल्ला पुत्र हसन उल्ला निवासी शाह नगर को गिरफ्तार किया है। इसी तरह धाता थाने में तैनात उ0नि0 अखिलेश प्रसाद अपने सहयोगी उ0नि0 अनुराग मौर्या के साथ गश्त करते हुये वाछिंत अपराधी राजकुमार सोनकर पुत्र हीरा लाल सोनकर निवासी डेंडासाई को गिरफ्तार किया है। वहीं सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह अपने उ0नि0 प्रभारी अफोई राय साहब यादव व अन्य सहयोगियों के साथ वांछित अभियुक्त शुभम केसरवानी पुत्र शिवप्रसाद केसरवानी निवासी गढी मानिकपुर थाना मानिकपुर व पिंकू लाल सरोज पुत्र रामसजीवन निवासी परसई थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आये सभी वांछितो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा है।