दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष।
– पूजा-अर्चना के साथ झण्डो को पेड़ पर लगवाया
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम हरवंशपुर में दलित समेत पासवान व कुशवाहा बिरादरी के लोगों के बीच झण्डा लगाने को लेकर हुए विवाद पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी व महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया और गले मिलवाकर विवाद को खत्म कराया। पूजा-अर्चना के साथ दोनों झण्डो को पेड़ पर लगवाने का काम किया।
पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी ने बताया कि ग्राम हरवंशपुर में दलित समाज के रैदास बिरादरी के अभिषेक व उनके सहयोगियों ने बहुजन समाजवादी पार्टी का डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र के साथ बबूल के पेड़ के ऊपर झंडा टांग दिया था। जिस पर पासवान व कुशवाहा बिरादरी के लोगों ने उसे झंडे को उतार कर खाटू जी श्याम जी का झंडा टांग दिया था। इस पर विवाद उत्पन्न हो गया था। पुनः रविदास बिरादरी के लोगों ने खाटू जी श्याम जी का झंडा उतार कर फेंक दिया और बहुजन समाजवादी पार्टी का झंडा टांग दिया था। जिस पर दोनों पक्षों में माहौल खराब हो गया तथा मारपीट हो गई। गांव वालों ने पूर्व सैनिक उत्थान समिति के फौजियों को सूचना दी। जिस पर दोनों पक्षों को बुलाकर पंचायत कराई। समझाया कि दोनों ही अपनी जगह महत्वपूर्ण है। डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता है जिनके आदर्शों पर देश चल रहा है। वही खाटू श्याम जी धार्मिक आस्था के प्रतीक हैं। दोनों ही सम्माननीय है। आपसी सहमति के साथ पूजा अर्चना के साथ दोनों झंडा पेड़ पर लगवाए गए। समझौता प्रपत्र तैयार करके दोनों पक्षों ने पुलिस प्रशासन को प्रार्थना पत्र भी दिया। विवेक पूर्ण कार्य से एक बहुत बड़ी झगड़े की वजह टल गई। ग्रामीणों ने पूर्व सैनिक उत्थान समिति के संगठन के लोगों का धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now