डीएम को संबोधित ज्ञापन अधिकारी को सौंपते संगठनों के पदाधिकारी।
– विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन विभिन्न मांगो को लेकर किया गया। जिसमें ईवीएम के बजाय बैलट पेपर से चुनाव कराने की प्रमुख मांग रखी गई।
धरने में कहा गया कि सभी चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम के उपयोग को समाप्त कर फिर से बैलट पेपर से चुनाव कराया जाए। जाति आधारित जनगणना के विषय में कहा गया कि पिछड़े वर्ग ओबीसी सहित सभी जाति समूहों के लिए जाति-आधारित जनगणना हो जिससे सटीक सामाजिक-आर्थिक डेटा उपलब्ध हो सके। आदिवासी और अल्पसंख्यक अधिकार के संदर्भ में आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय और धर्मांतरित आदिवासियों तथा ईसाइयों के साथ हो रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार का विरोध किया गया। साथ ही मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकारों और सुरक्षा की मांग करते हुए मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं का तगड़ा विरोध किया गया। पदोन्नति में आरक्षण पर कहा गया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में तत्काल आरक्षण लागू किया जाए। शिक्षक समाज पर टेट लागू करने का विरोध किया गया। पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन, स्कूल बंद करने का विरोध अच्छा के साथ-साथ बहुजन समाज से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानीय समस्याओं को राष्ट्रीय पटल पर लाना। इन मुद्दों को लेकर जनपद मुख्यालय के नहर कॉलोनी में धरना प्रदर्शन आयोजित कर डीएम को ज्ञापन दिया गया। आंदोलन में मुन्ना लोधी, कामता लोधी, विनोद लोधी, मनोज मौर्य, कामता प्रसाद, शिवपूजन, सुंदर लाल, अजय राव, राजेश बौद्ध, धीरेन्द्र निषाद, आर प्रजापति, अमन लोधी, सुनील यादव भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now