CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। असोथर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सरकंड़ी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ एक शिकायती पत्र देते हुए लाखों रुपये भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। शिकायती पत्र में नाली, खडंजा निर्माण के साथ हैंडपम्प रिबोर व मरम्मत के साथ ही मनरेगा योजना के अन्तर्गत 363 फर्जी जाॅबकार्ड के सहारे वर्ष 2021 से अब तक करोंडो की धनराशि निकाल कर आपसी बंदरबाट करने की बात कही गई है।
ग्रामीणों अशोक कुमार, रोशन सिंह, इन्द्रेश तिवारी सहित अन्य ने जिलाधिकारी को बताया कि सरकण्ड़ी की ग्राम प्रधान पुष्पा देवी पत्नी संतोष द्विवेदी ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत 363 फर्जी जाॅबकार्ड के सहारे फर्जी बैंक खाता खोल कर अभिेलेखीय कदाचार करते हुए वर्ष जुलाई 2021 से अब तक करोडों रुपये का घोटाला किया है, जबकि उक्त कार्डधारक ग्राम पंचायत के निवासी ही नहीं है। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में पुलिया शिवालय व कूप मरम्मत, नाली-खड़ंजा जीर्णाेद्धार एवं मरम्मतीकरण के नाम पर सरकारी धनराशि का घोटाला किया है। इसके अलावा शौचालय जैसी महत्वपूर्ण योजना के तहत धनराशि आहरित की गई, लेकिन कोई भी शौचालय मौके पर मौजूद नहीं है। राज्य वित्त एवं 15 वां वित की जुलाई 2021 से अब तक प्राप्त धनराशि में अभिलेखीय कदाचार कर प्रधान, सचिव तथा बीडीओ की मिलीभगत से धन व पद का दुरूपयोग कर गबन किया गया है। हैण्डपम्प मरम्मतीकरण का कार्य बिना प्राॅकलन व स्टीमेट तथा बिना एमबी के भुगतान निकाल कर वित्तीय अनियमितता बड़े पैमाने पर की गई है। इतना ही नहीं खुली बाजार की कीमत के अनुसार 35 हजार रुपये में स्थापित होने वाले हैण्डपम्प का भुगतान 5व से 55 हजार आहरित किया गया है। इसी प्रकार अन्य बिंदुओं पर भी भ्रष्टाचार कर धनगबन का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी ने मामले में जांच करा कर सही कठोर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।