सुप्रिया सोलर का फीता काटकर शुभारंभ करते अतिथि।
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। शहर के तांबेश्वर नगर मंडप तिराहा के समीप सुप्रिया सोलर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी एवं संचालक के पिता सीताराम जिला सचिव सक्षम ने फीता काट कर किया। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने भी शिरकत की।
सुप्रिया सोलर के संचालनकर्ता एवं प्रोपराइटर प्रशांत सिंह चैहान ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत एक किलोवॉट से 10 किलोवाट या अधिक क्षमता के सोलर पैनल का संतोषजनक कार्य किया जाता है। सरकार द्वारा उपरोक्त योजना में मिलने वाली सब्सिडी उपभोक्ता को सीधे खाते में प्राप्त होती है। एक किलोवॉट में 45000 एवं दो किलोवॉट में 90000 रुपए की सब्सिडी एवं तीन किलोवॉट या उससे उधिक के संयंत्र लगवाने में अधिकतम 108000 रुपए की सब्सिडी उपभोक्ता को प्राप्त होती है। संस्थान भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड वेंडर के तौर पर समस्त प्रकार की कंपनियों वारी, जक्शन, अडानी, टाटा, विक्रांत आदि शामिल हैं। उसके सोलर पैनल लगाने का कार्य करता है। अधिकतम जानकारी हेतु संस्थान के कार्यालय मंडप तिराहा के समीप तांबेश्वर नगर या सम्पर्क सूत्र 9580095158 पर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर सुप्रिया सोलर से दिनेश सिंह, राज सिंह, प्रशांत सिंह चैहान एवं जय किशन, दिनेश चंद्र त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, अनिल महाजन, सोनू शुक्ला, प्रेमदत्त उमराव, धीरज तिवारी, रविशंकर विश्वकर्मा, नंदलाल मौर्य, केशव मौर्य, अंकिता द्विवेदी, अभिशेष तिवारी, संध्या पाल, रोशनी सिंह, अंशिका सिंह, कशिश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now