धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल अलग हो गए हैं। इसके बाद भी दोनों खबरों में लगातार बने रहे हैं। दोनों का तलाक इसी साल हुआ है। दोनों की मुलाकात ऑनलाइन हुई और बात शादी तक पहुंची। अलग होने के बाद दोनों अपने-अपने कामों में ध्यान दे रहे हैं। इन सबके बीच धनश्री ने एक पॉडकास्ट में अपने तलाक और फिर नए प्यार की तलाश पर बात की।
ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे से बातचीत में धनश्री ने कहा, ” कौन प्यार नहीं चाहता? हर कोई चाहता है। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा और पहले ज़रूरी है सेल्फ-लव। पहले खुद से प्यार करो और अगर जीवन में आगे चलकर सही इंसान लिखा है तो क्यों नहीं। मैं उसके लिए पूरी तरह से ओपन हूं।”
धनश्री ने आगे कहा, ” अभी भी मुझे वही बॉलीवुड वाली फील चाहिए। घंटियां बजना, फूल गिरना, मतलब वो पूरा मैजिक चाहिए। मैं उस जर्नी के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं चाहती हूं प्यार सभी को ऐसा ही मिले। इसी इंटरव्यू में उन्होंने तलाक के दर्द को भी बयां किया है। धनश्री वर्मा ने कहा जिस दिन यह सब हुआ, वह मेरे और परिवार के लिए बेहद इमोशनल पल था। आज भी मुझे आज वो पूरा पल याद है, जब मैं वहां खड़ी थी और फैसला सुनाया जाना था। भले ही मैंने खुद को मानसिक रूप से इसके लिए तैयार कर लिया था, लेकिन जब वो पल आया तो सबकुछ बहुत भारी लगने लगा। मैं खुद को रोक नहीं पाई। सबके सामने ज़ोर-ज़ोर से रोने लगी। उस वक़्त मेरे अंदर क्या चल रहा था, उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।
धनश्री ने आगे कहा कि फैसले के बाद चहल बाहर चले गए। टी-शर्ट (जो चहल ने ‘Be Your Sugar Daddy’ लिखकर पहनी थी) और मीडिया का मामला चल रहा था और मुझे अंदर होने की वजह से कुछ पता नहीं चला कि क्या हो रहा है। मुझे अच्छा नहीं लग रहा था इस वजह से अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ पीछे के गेट से बाहर निकली। बता दें, धनश्री वर्मा ने तलाक के समय चहल से एलिमनी में 4 करोड़ 75 लाख रुपये लिए थे। इसको लेकर उन्हें आज भी ट्रोल किया जाता है।