CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। गणपति बप्पा के विसर्जन के दिन एक भयानक हादसे ने धार्मिक महोत्सव की खुशी को शोक में बदल दिया। औग थाना क्षेत्र के ग्राम मिराई में विसर्जन यात्रा के दौरान पिकअप पर लगे डीजे की लोहे की रॉड अचानक हाई टेंशन लाइन से टकराई, जिससे वाहन में करंट दौड़ गया। इस हादसे में पिकअप पर सवार सात श्रद्धालु बुरी तरह झुलस गए और अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार जैसे ही डीजे की रॉड हाई टेंशन वायर से टकराई, सवार श्रद्धालु उछलकर नीचे गिर पड़े। घायलों में पुच्ची (17), आयुष सिंह (25), अभय सिंह (17), रवि सिंह (26), सारा पहलवान (खदरा), एक सफाईकर्मी का पुत्र और वाउवा शामिल हैं। सभी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल से काशीराम कानपुर रेफर किया गया है।