कलेक्ट्रेट गैलरी में पीड़ित की समस्या सुनते डीएम।
– शिकायतों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। शासन के निर्देशों के क्रम में जिले के अधिकारियों द्वारा लगातार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनसुनवाई में आए पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में बड़ी संख्या में फरियादी एकत्रित हुए। डीएम ने कुछ पीड़ितों की समस्याएं कार्यालय में बैठकर सुनीं। जिसमें विभिन्न शिकायतें रही। इसके बाद जब डीएम विभागीय कार्यों के लिए बाहर निकले तो गैलरी में ही कुछ पीड़ित नजर आए। डीएम ने सभी से एक-एक करके शिकायती प्रार्थना पत्र लिए और उनकी समस्याओं को सुनने का काम किया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुसार कार्य करें और पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर किया जाए। जनसुनवाई के दौरान 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
