बैठक में भाग लेते अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारी।
– टीईटी प्रक्रिया के विरोध में विधायकों व सांसद को सौंपा जाएगा ज्ञापन
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक कचेहरी स्थित अंबेडकर पार्क में जिलाध्यक्ष निधान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी से प्राप्त दिशा निर्देशों को साझा किया। वर्तमान सत्र की गतिमान सदस्यता की समीक्षा की। साथियों को निर्देशित किया कि अल्प समय में बचे हुए साथियों को सदस्य बनाया जाए।
जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय ने कहा कि सभी ब्लॉकों के साथियों को एमएलसी वोटर के फॉर्म दिए गए थे सभी साथियों ने फॉर्म भर लिए अथवा नहीं और अधिक साथी एमएलसी फॉर्म भरें और अपने परिवार के सदस्यों व मित्रों को भी स्नातक एमएलसी के फॉर्म भरवायें तथा जल्द ही जिम्मेदार साथियों के पास जमा करें। जिला सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद विश्वकर्मा ने कहा कि अटेवा संगठन पुरानी पेंशन बहाली हेतु लगातार आंदोलन कर रहा है। आगामी 25 नवंबर को नई दिल्ली में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन के लिए अधिक से अधिक साथी 26 सितंबर से टिकट बुक करवा लें। यदि टिकट में कोई समस्या होती है तो जिला कार्यकारिणी से संपर्क करें। जिलाध्यक्ष निधान सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक साथियों की नौकरी में टेट का एक प्रकरण सुप्रीम कोर्ट द्वारा आया है। इस समस्या के समाधान के लिए भी हमारा संगठन प्रयत्नशील है। पहले चरण में संगठन की ओर से सांसदों, विधायकों को ज्ञापन देना है। जिसकी जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी गई। जिला कार्यकारिणी की ओर से सांसद नरेश उत्तम को सुप्रीम कोर्ट के टेट वाले निर्णय के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक साथियों को प्रतिभाग करना है। बैठक में रामभुवन चैधरी, महेंद्र सिंह, वीर महेंद्र, अनिल कुमार सविता, कीर्ति कुमार पाल, धीरेंद्र सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, हेमचंद चैधरी, अजय कुमार, उदित कुमार सचान, अरविंद विश्वकर्मा, अजय सविता, आशीष कुमार सोनी, रमेश कुमार सिंधिया सहित अन्य पदाधिकारी लोग बैठक में उपस्थित रहे।
