CITY NEWS FATEHPUR

फतेहपुर(CNF)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन के पश्चात जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने सभी ब्लॉक कमेटियों की घोषणा कर दी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घोषित ब्लॉक कमेटियों में सभी जातियों का समावेश करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया गया है जिसमें हथगांव ब्लॉक में अध्यक्ष सैयद अहमद के साथ सुरेश कुमार, राम प्रसाद पाल, किरण देवी को उपाध्यक्ष, सूरज कली, सियाराम, नवाब अली, मो. दानिस, आशीष सिंह, महमूद अख्तर, राज पाल को महासचिव, सुरेश कुमार, संतोष पाल, राज कुमार, रोहित मौर्य, जगदीश मौर्य अहमद नईम, रहमत अली को सचिव के साथ अहाब जादे को कार्यालय सचिव बनाया गया है। अमौली ब्लॉक में अध्यक्ष हरि प्रसाद निषाद के साथ नितेश, ज्ञान सिंह, ऋषि सोनकर, राहुल रैदास, अविनाश सिंह, विवेक तिवारी, सर्वेश वर्मा को उपाध्यक्ष, हिमांशु त्रिवेदी, पवन सैनी, कुलदीप यादव, सुभाष निषाद, पवन साहू, छुट्टन निषाद, राहुल पाल, महामंत्री, अजय निषाद, बलराम निषाद, राघवेंद्र सिंह, पप्पू निषाद, गरम सिंह यादव, को सचिव के साथ योगेंद्र सिंह को कार्यालय सचिव बनाया गया। ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष रामचरन के साथ लल्ली सिंह, राजाराम, कैसर बेग, आशिफ, नीलम मौर्य, अली बक्स, ननकू सिंह को उपाध्यक्ष, मैस बक्स, जितेंद्र, अखिलेश यादव, भरत, अनवर, मोनू सिंह, रेखा देवी को महामंत्री एवं राजेश कुमार, भोला प्रसाद, होरी लाल, जगदीश पाल, सुनीता पासी को सचिव के साथ रामस्वरूप को कार्यालय सचिव बनाया गया है। हसवा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार के साथ ओम प्रकाश, श्याम सिंह, सुख सागर, सर्वेश कुमार, मोहन पाल को उपाध्यक्ष, नीरज कुमार, आशिक अली, महफूज अहमद, गोरे, राज कुमार, राम बाबू, राजू को महामंत्री एवं मो. अहमद, मो. शब्बीर, मनोज, बशारत हुसैन, सुशीला रावत, निर्मला देवी, अहमदी बेगम, शिवबरन को सचिव के साथ अरुण कुमार को कार्यालय सचिव बनाया गया है। असोथर ब्लॉक अध्यक्ष फूलचंद्र के साथ राम बाबू, बृजेश सिंह, संजय, लियाकत, विक्रम को उपाध्यक्ष, सफ़ीकुन निशा, पिंटू, संदीप कुमार, जागेश्वर, कल्लू, महेश, दिनेश को महामंत्री एवं दयाराम, दिनेश, निसार, सुभाष, शोभा देवी, मंगलिया देवी, राकेश को सचिव बनाते हुए महेश को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बहुआ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज मिश्रा के साथ जगत नारायण अवस्थी, प्रदीप सिंह, सुशील तिवारी, कुलदीप कुमार, अमर सिंह, हिमांशु दीक्षित को उपाध्यक्ष व कुलदीप विश्वकर्मा, अंशू सिंह, शहादत अली, राम प्रकाश मिश्रा, रेनू मिश्रा, अखिलेश पाल अंकिता यादव को महा सचिव एवं कृष्ण पाल विश्वकर्मा, अमित पासवान, ख़ेमचंद्र, राम बाबू पाल को सचिव बनाते हुए रचना देवी को कोषाध्यक्ष व अनुज कुमार को कार्यालय सचिव बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now