पुलिस टीम की गिरफ्त में चोर।
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। हथगाम थाना पुलिस ने चोरी के अभियोग से संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
हथगाम थाना पुलिस ने चोरी के पंजीकृत अभियोग अ0सं0 170/25 धारा 305(क)/317(2)/61(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र गुल्लू निवासी रामगंज मण्डी थाना रामगंज जनपद कोटा राजस्थान व शाहनवाज अहमद उर्फ चांद पुत्र नफीस अहमद निवासी सैय्यदवाड़ा थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर विधिक अनुक्रम में न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल विजय कुमार व अरविन्द यादव शामिल रहे।
