पुलिस टीम की गिरफ्त में शातिर चोर।
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। चांदपुर थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी के ट्रैक्टर मय ट्राली सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों शातिरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
चांदपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान सठिगवां तिराहा के समीप अभियुक्त सुजीत यादव पुत्र रमेश उर्फ कल्लू यादव निवासी ग्राम मदरी थाना चांदपुर व अभियुक्त आशीष शुक्ला पुत्र प्रताप नारायण शुक्ला निवासी ग्राम सरहन खुर्द थाना चांदपुर को चोरी की एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली कीमत करीब आठ लाख रूपए सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चांदपुर पर मु0अ0सं0 105/2025 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक अनुक्रम में अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया। पुलिस का कहना रहा कि बरामद ट्रैक्टर ट्रॉली के संबंध में थाना सजेती जनपद कानपुर नगर में चोरी का अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत यादव के विरूद्ध नौ व आशीष शुक्ला पर पांच मुकदमे विचाराधीन हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, कांस्टेबल हिमांशु वर्मा, बृजेश कुमार वर्मा, विकास यादव शामिल रहे।
