आलमारी का टूटा लाकर।
CITY NEWS FATEHPUR
खागा, फतेहपुर(CNF)। कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताज़ा मामला अनुराधापुर गाँव का है, जहाँ चोरों ने बीती रात लाखों का सामान साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार अनुराधापुर निवासी संदीप कुमार उर्फ बबलू, पिता स्व. रामखेलावन, के घर से चोरों ने लगभग चार लाख रुपये के कीमती जेवरात, 30 हजार रुपये नकद तथा दो मोबाइल फोन (एक स्क्रीन टच और एक की-पैड वाला) पार कर दिया। यह घटना गुरुवार को 7.40 बजे से लेकर रात 9.30 बजे के बीच घटी। बताया जा रहा है कि संदीप का घर हेलोरवा तालाब से बाएं हाथ फतेहपुर-टेकारी मार्ग पर स्थित है। चोर पहले घर में घुसे और सुनियोजित तरीके से कीमती सामान व नकदी इकट्ठा कर फरार हो गए। जब परिवार के लोग वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला और अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की वारदात से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले की जाँच शुरू कर दी गई है तथा आसपास के लोगों से भी जानकारी एकत्र की जा रही है। गांव में हुई इस बड़ी चोरी से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
