घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस टीम।
CITY NEWS FATEHPUR
खागा, फतेहपुर(CNF)। कोतवाली क्षेत्र के पुरइन मजरे गड़रियन का पुरवा गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय परिवार के लोग छत पर सो रहे थे। सुबह उठकर जब परिजनों ने नज़र डाली तो घर का ताला टूटा पड़ा था और सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। चोरी की सूचना पाकर गांव में हड़कंप मच गया।
गांव निवासी बलवंत सिंह अपने परिवार के साथ रोज़ की तरह रात में घर की छत पर सोए हुए थे। इसी बीच देर रात अज्ञात चोर घर में घुस आए और अलमारी व संदूक का ताला तोड़कर नगदी व जेवर समेत कीमती सामान पार कर ले गए। सुबह करीब पाँच बजे जब बलवंत सिंह की नींद खुली तो उन्होंने नीचे आकर देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी खुली हुई थी और गहने व नगदी गायब थे। घटना से पूरा परिवार सदमे में आ गया। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोग डरे हुए हैं। पीड़ित ने मामले की जानकारी चैकी पुलिस को दी है और लिखित तहरीर भी सौंपी है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घर के आसपास का जायजा लिया और पीड़ित से जानकारी ली। पीड़ित बलवंत सिंह के अनुसार चोर घर से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी व अन्य कीमती सामान चुरा ले गए हैं। चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाकर चोरों पर लगाम लगाए ताकि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनी रहे। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें पकड़ लिया जाएगा। चैकी इंचार्ज संजय सिंह परिहार ने बताया कि तहरीर मिली है। चोरों को पकड़ा जाएगा।
