CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। खागा कोतवाली पुलिस ने छिनैती के पंजीकृत अभियोग अ0सं0 383/2025 धारा 304(2) बीएनएस की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में घटना में संलिप्त अभियुक्त गुलाम पुत्र हुकुम अली निवासी ग्राम नगरा नट डेरा थाना हथगांव को नौबस्ता रोड फायर स्टेशन के आगे नहर पुलिया से गिरफ्तार कर कब्जे से छिनैती की संपत्ति का बाइस सौ बीस रूपए बरामद किया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियोग में अपराध धारा 61(2)क/317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्त गुलाम को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश पाठक, बिंधेश कुमार गिरि, हेड कांस्टेबल आशीष उपाध्याय, कांस्टेबल बन्टी शामिल रहे।