जयपुरिया स्कूल की डांडिया नाइट में शामिल महिलाएं।
– पारंपरिक वेशभूषा में गरबा व डांडिया प्रस्तुत कर वातावरण को बनाया उत्सवमय
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। नवरात्रि के अवसर पर सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन हर्षाेल्लास एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय की छात्राओं, शिक्षिकाओं और महिला अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर भारतीय संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय की चेयरपर्सन रंजना सिंह उपस्थित रहीं। विशेष अतिथि के रूप में सभी एनजीओ की महिला सदस्य और महिला थाना प्रभारी आशा पांडेय उपस्थित रहीं। साथ ही भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, प्रबंध समिति की सदस्य शालिनी सिंह, रश्मि सिंह, शुभ्रा सिंह, एडिशनल जज पूजा विश्वकर्मा, महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष गायत्री सिंह और जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अतिथिगणों ने छात्राओं के रंगीन व मनमोहक प्रदर्शन की सराहना की। छात्राओं और अभिभावकों ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से एनआर डांस ग्रुप की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एंकरिंग नेहा ने पूरे आयोजन को रोचक और जीवंत बनाए रखा, वहीं डीजे स्काई ने संगीतमय वातावरण तैयार कर डांडिया नाइट को यादगार बना दिया। विद्यालय के अतिरिक्त निदेशक प्राचार्य जीपी मिश्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपराओं से भी जुड़े। डांडिया नाइट जैसे कार्यक्रम बच्चों को आनंद के साथ सामाजिकता और टीम वर्क सीखने का अवसर प्रदान करते हैं। आयोजन को सफल बनाने में जरीना अंजुम, सुप्रिया सिंह, शबनम मोइन, आकांक्षा सिंह, प्रीती सिंह, वरुण तिवारी एवं विक्रम सिंह का विशेष योगदान रहा। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
