बैठक करतीं पूर्व सैनिक संगठन महिला इकाई की पदाधिकारी।
– डीएम को रिपोर्ट देकर करवाई जाएगी जांच
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। पूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति महिला संगठन की मासिक बैठक महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए महिला अध्यक्ष ने कहा कि सदर अस्पताल में जिस वार्ड बॉय को निजी सहायक के रूप में कैबिनेट मंत्री ने पकड़ा था वह निजी सहायक न होकर वार्ड ब्वाय था। विगत कई वर्षों से चीफ मेडिकल सुपरीटेंडेंट का पीए बनकर चलता था। उन्होंने कहा कि स्वयं चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को इस बात से पिछले महीने व्यक्तिगत तौर पर अवगत कराया था। इसके बावजूद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। महिला संगठन गरीब लोगों के हित के लिए अक्टूबर महीने से वृृहद अभियान चलाएंगा। इसकी पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। क्योंकि आज सदर अस्पताल भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गया है। वहां पर प्रति एम्बुलेंस प्रति ऑपरेशन व हर प्रकार की सुविधा के लिए दलाली की जाती है। महिलाओं की डिलीवरी के लिए नर्सिंग स्टाफ व वार्ड ब्वाय के साथ मिलकर विभिन्न अस्पतालों में भेजते हैं। जिससे गरीबों का शोषण होता है। इसको महिला संगठन अत्यधिक गंभीरता से लेगा और इसके विरुद्ध जांच करवाएगा। इस अवसर पर सुमन सिंह मौर्य, सुनीता यादव, विमला देवी, सुधा देवी, ज्योति कपूर, राम श्रीपाल, शिवानी यादव, अंजू देवी, अर्चना गुप्ता आदि रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now