– उद्योग व्यापार मंडल जगह जगह लगाएगा पोस्टर
CITY NEWS FATEHPUR
खागा, फतेहपुर(CNF)। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार उप्र उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला संरक्षक वेदप्रकाश गुप्ता, जिला चेयरमैन बिंदा प्रसाद अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष हरी प्रसाद गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष कुंवारे सिंह, पूर्व जिला महामंत्री हिदायतुल्लाह उर्फ सईद खां, युवा जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता, युवा उपाध्यक्ष कृष्णचंद्र मिश्र, युवा महामंत्री आशीष मौर्य, युवा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, व्यापार मंडल खागा से सुनील अग्रहरि, बच्चा तिवारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कहा गया कि 25 वर्ष पूर्व संगठन के संस्थापक श्याम विहारी मिश्र ने स्थानीय व्यापार स्थानीय पर्यटन का नारा दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उसी सपने को साकार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी में सरलीकरण कर व्यापारियों और आम जनता को बड़ी राहत दी है। संगठन ने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला नेतृत्व ने निर्णय लिया कि आने वाले दिनों में जिले के प्रत्येक नगर व बाजारों में चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत व्यापारियों और आम लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर लगाए जाएंगे तथा गोष्ठियां की जाएंगी। अभियान का मुख्य संदेश होगा राष्ट्रहित में स्वदेशी अपनाओ, विदेशी कंपनियों व वस्तुओं का बहिष्कार करो। इसी क्रम में कल राधानगर देवीगंज में संगठन के पदाधिकारी व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों के बीच स्टिकर लगाकर जीएसटी सरलीकरण के लाभों की जानकारी देंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।