सीसीटीवी को देखते स्थानीय लोग।

– सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
CITY NEWS FATEHPUR 
विजयीपुर, फतेहपुर(CNF)। किशनपुर कस्बा स्थित थाने से चंद कदम दूरी पर बालाजी ज्वैलर्स में बुधवार की रात चोरों ने लाखों की कीमत के जेवरात व वेशकीमती आभूषण चोरी कर लिए। सर्राफा में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर का फुटेज सामने आया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर अन्य सीसीटीवी कैमरे कंगाल रही है।
किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दो माह में गढा गांव में 5 से 6 घरों में चोरी की वारदात जलंधरपुर, अहमदगंज तिहार, रेवाड़ी, किशनपुर कस्बा आदि गांवों में 10 चोरी की वारदात घटनाएं सामने आई हैं। जिनमें अभी तक चोरियों का कोई खुलासा सुरग नहीं लग सका। आम जनमानस को चोरों डकैतों का क्षेत्र में भय व्याप्त है। कस्बा के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी बालाजी अग्रवाल के ज्वैलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की कीमत के आभूषण जेवरात पार कर दिए। थाना क्षेत्र से महज दो सौ मीटर दूरी चोरी की वारदात से कस्बे में चोरों के प्रति तरह-तरह की चर्चा हो रही है लोगों में सहजता असुरक्षा का माहौल बना है। थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई लगातार चोरी की वारदातों पर प्रशासन महकमा भी संदिग्धता के घेरे में आ गया है। सूचना आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर ज्वैलर्स के लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ आसपास के फुटेज खगाल रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन चोरों की गिरफ्तारी एवं घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमें गठित की गयी है। थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक चोर का फुटेज सामने आया है। लगातार पुलिस सक्रियता से छानबीन जांच पड़ताल कर रही है। तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम में घटना के अनावरण के लिए प्रयास कर रहे हैं। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now