घटनास्थल का निरीक्षण करतीं सीओ बिंदकी प्रगति यादव।
– पैर में गोली लगने से घायल, उपचार हेतु भेजा अस्पताल
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। ललौली व हुसैनगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने याकूबपुर नहर पुलिया के निकट मुठभेड़ में धर्म परिवर्तन कराने समेत विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस टीम ने उसके पास से अवैध देशी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस व 900 रुपये बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार ललौली व हुसैनगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम सोमवार की रात ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोनिहां से बंधुवा ललौली रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी याकूबपुर नहर पुलिया के निकट संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। संदिग्ध याकूबपुर नहर पुलिया की तरफ भागने लगा। पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायर करने लगा। तभी जवाब में पुलिस टीम की फायरिंग में अभियुक्त के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान वांछित अभियुक्त मोहम्मद शोएब पुत्र नफीस अहमद निवासी ग्राम तपनी थाना ललौली के रूप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर व 900 रूपए बरामद हुए। अभियुक्त मोहम्मद शोएब को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अभियुक्त मोहम्मद शोएब पर ललौली थाने में अ0सं0-264/2025 धारा 74/64(1), 352, 351(2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट 3(2) (5), 3(2) (5) क एससी/एसटी एक्ट व 3/5(3) विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधि० में वांछित अभियुक्त है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में ललौली थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक शशिभान सिंह, मो० सलीम खान, एरिश पटेल, आकाश मिश्रा, कांस्टेबल कौशल, वीरेन्द्र कुमार पाल, अशोक पटेल, दीपक कुमार, कृष्ण कुमार मौर्या के अलावा हुसैनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल राकेश गिरी, कांस्टेबल दिनेश कुमार व मनोज कुमार शामिल रहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now