एसपी को शिकायती पत्र देने जाते प्रधान संघ जिलाध्यक्ष व पीड़ित निवेशक।
– प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ने एसपी व सीओ को सौंपा शिकायती पत्र
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। निवेशकों का पैसा व पासबुक लेकर फरार हुए डाकघर के ब्रांच पोस्ट मास्टर की शिकायत लेकर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय व सीओ कार्यालय पहुंचे। जहां शिकायती पत्र सौंपकर फरार डाक कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई।
एसपी व सीओ को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि तेलियानी ब्लाक के ग्राम सनगांव स्थित पोस्ट ऑफिस में तैनात ब्रांच पोस्ट मास्टर नीरज यादव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही बचत योजनाओं आरडी, कन्या सुमंगला योजना आदि के नाम पर उन लोगों से निवेश करने को कहा। चिटफंड कंपनियों के फ्राड के चलते अपनी सुरक्षा को देखते हुए वर्ष 2015-16 से डाक घर में सरकारी योजनाओं में बचत का पैसा प्रतिमाह निवेश करने लगे। ब्रांच में तैनात सहायक पोस्ट मास्टर बीपीएम नीरज यादव द्वारा उनके निवेश को पेन से पासबुक में इंट्री कर डाकघर की मोहर लगाकर दे दिया जाता था। वह सभी उसे वैध दस्तावेवज़ मानकर चलते थे। मार्च-अप्रैल माह में बीपीएम नीरज यादव ने जांच के नाम पर सभी निवेशकों की डाकघर से मिली पासबुक भी जमा करवा लिया और गायब हो गया। काफी दिनों तक ग्रामीण उसके आने का इंतज़ार करते रहे। थकहार कर जब शहर स्थित डाकघर पहुंचे तो वहां मामले की जानकारी होते ही हड़कम्प मच गया लेकिन डाक कर्मियों ने निवेशकों को बहलाकर किसी तरह वापस किया। ग्रामीण प्रधान संघ जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन एडवोकेट ने मामले पर कार्रवाई की मांग किया। इस मौके पर जुनैद वारसी, अशोक कुमार, सुनील कुमार शुक्ला, मो0 इम्तेयाज, मो0 अमजद, अफरोज जहां, प्रेमसागर, नसीम, जमील अहमद, बुधराज, धर्मपाल, प्रदीप कुमार, रचना रानी, मो0 आसिफ, माशूक खां, रोहित कुमार, अजगर अली, मो0 वकील, रामपाल, कमरजहां, रूबी भी मौजूद रहे।
