बैठक में भाग लेते डीएम-सीडीओ व अन्य।
– महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान हेतु चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान
– संबंधित विभाग रोस्टर बनाकर मिशन शक्ति के कार्यक्रम आयोजित कराएं
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 5.0 के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति का अभियान 20 सितम्बर से 30 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसे आगे भी विस्तारित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान से संबंधित विभाग के अधिकारी मिशन शक्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु अपने-अपने विभागों से की जाने वाली गतिविधियों का ग्राम पंचायत स्तर व वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक रोस्टर बनाए एवं एक नोडल अधिकारी भी नामित करे। उन्होंने कहा कि विभाग अपनी-अपनी कार्य योजना जल्द से जल्द प्रस्तुत करें ताकि समेकित रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम व न्याय पंचायत में नियुक्त बीसी सखी, राजस्व लेखपाल, ग्राम प्रधान व सभासद, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, आशा वर्कर अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी से समन्वय बनाकर महिलाओं के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों व कार्यक्रमों के माध्यम से उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाय। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शासन द्वारा जो गतिविधियां व कार्यक्रम निर्धारित किए गए है उसको संवेदनशीलता के आयोजित कराते हुए इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाय। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव हेतु प्रेरक महिलाओं व बालिकाओं को चिन्हित कर उनको सम्मानित किया जाये एवं मीडिया के साथ संवाद भी कराया जाये ताकि अन्य महिलाएं व बालिकाएं उनसे सीख कर अपने जीवन स्तर को सशक्त बना सके। एआरटीओ को निर्देशित किया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम तहत महिलाओं को चिन्हित कर सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाया जाय। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि विद्यालयों में मिशन शक्ति से संबंधित सभी गतिविधियां व कार्यक्रम कराए जायें। साथ ही मिशन शक्ति से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई जाय। उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायिक से कहा कि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में मिशन शक्ति से संबंधित सभी गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित कराते हुए एक महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, एआरटीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now