CITY NEWS FATEHPUR
असोथर, फतेहपुर(CNF)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत मजदूरी भुगतान में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। असोथर विकास खंड की ग्राम पंचायत सरकंडी में वर्ष 2023-24 के दौरान आवास लाभार्थियों की मजदूरी राशि अन्य व्यक्तियों के खातों में भेज दी गई। मामले की जांच में 55 लाख से अधिक की गड़बड़ी सामने आई है। इस प्रकरण में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित दस लोगों के खिलाफ असोथर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें पाया गया कि 709 आवास स्वीकृत लाभार्थियों से अधिकांश की मजदूरी राशि उनके खाते की बजाय अलग-अलग व्यक्तियों के खातों में ट्रांसफर की गई। मनरेगा सॉफ्टवेयर से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीस लाभार्थियों की मजदूरी की रकम 1.36 लाख रुपये और कुल मिलाकर लगभग 55.46 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई। विकास खंड असोथर के तैनात अफसरों और कर्मचारियों को सीधे जिम्मेदार मानते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग नरेंद्र गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी धर्मकीर्ति, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र नाथ, लेखाकार प्रथम सूर्यप्रकाश, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) विपिन श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर (मनरेगा) रामप्रकाश व प्रकाश सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर एनआरएलएम शिवम, पंचायत सहायक पूनम देवी शामिल हैं। इन सभी पर लाभार्थियों की मजदूरी राशि गबन करने, रिकॉर्ड में हेरफेर करने और अधिकारियों को गुमराह करने के आरोप लगे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी की निगरानी में उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव को विवेचना सौंपी गई है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 316(5), 319(2), 318(4), 338, 336(3) और 340(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों और लाभार्थियों का कहना है कि लंबे समय से मजदूरी भुगतान में धांधली हो रही थी, लेकिन पहली बार इतने बड़े पैमाने पर मामला उजागर हुआ है। प्रशासन का दावा है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now