सीसीटीवी में कैद बाइक चोर।
CITY NEWS FATEHPUR
खागा, फतेहपुर(CNF)। नगर के जीटी रोड पर अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। कोतवाली से महज लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित एमएससी पिज्जा रेस्टोरेंट के सामने गुरुवार देर शाम बाइक चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी एक बाइक को चोर बड़ी ही आसानी से पार कर ले गए। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें एक युवक बाइक स्टार्ट कर आराम से जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका हमेशा भीड़-भाड़ वाला रहता है और कोतवाली से भी ज्यादा दूरी पर नहीं है, बावजूद इसके अपराधी इस कदर बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हैं। इससे पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़ित ने तत्काल कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर मुख्य सड़क और कोतवाली के सामने सुरक्षित नहीं है तो बाकी इलाकों की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
