डीएम को पत्र देने के लिए खड़ी संगठन की महिलाएं।
– रानी लक्ष्मीबाई महिला संगठन ने मांगों को पूरा किए जाने की उठाई आवाज
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। रानी लक्ष्मीबाई महिला संगठन ने नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीबीपुर की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
रानी लक्ष्मीबाई महिला संगठन की महिलाओं ने डीएम को दिए गए पत्र में बताया कि बीबीपुर वार्ड सं. 8 झाऊपुर के अंतर्गत आता है। यह बस्ती बेहद पुरानी हैं। इसके बावजूद यहां कोई विकास नहीं है। मांग किया कि बीबीपुर शहरी बस्ती में विद्युतीकरण कराते हुए सीमेन्ट खम्भे व कवर्ड केबल लगवाया जाए, सामुदायिक व बारातशाला का निर्माण करवाया जाए, शिल्पा देवी के घर से रेलवे पुल तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए, पेयजल हेतु इंडिया मार्का हैण्डपम्प लगवाए जाएं, नालियों के जल निकासी हेतु बड़े नाले का निर्माण कराया जाए। इस मौके पर कमलेश कुमारी, गायत्री देवी, राजपती, गोविन्द विनोद कुमार, मोयना, रामकिशुन, तारावती, शारदा प्रसाद, महेश, कैसर, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, केशकली भी मौजूद रहीं।
