जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक में भाग लेते डीएम-एसपी व अन्य।
– त्योहारों पर जनमानस को दी जाएगी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था: एसपी
– आगामी पर्वों को लेकर हुई पीस कमेटी की जिला स्तरीय बैठक
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। आगामी त्योहारों नवरात्रि, दशहरा व दीपावली के पर्व को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में पीस कमेटी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में पण्डाल संचालकों के साथ-साथ व्यापारियों व गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। बैठक में डीएम ने सभी पर्वों को आपसी भाईचारे के बीच मनाने का आहवान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कहा कि नवरात्रि के साथ-साथ आगामी पर्व दशहरा व दीपावली का त्योहार नजदीक है। त्योहारों में सभी विभागों को आमजनमानस को अच्छी व बेहतर सुविधाएं देने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आदेशित किया। उन्होने कहा कि पण्डालों में भक्ति गीत ही बजाए जाएं। किसी भी तरह की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना अनुमति के नए पण्डाल न लगाए जाएं। परंपरा के अनुसार ही पर्व को मनाया जाए। पर्वों पर बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था के बीच संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उधर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों में पुलिस प्रशासन आमजनमानस को बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा। कोई भी अराजकता फैलाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र ने मांग किया कि खागा-नौबस्ता रोड को नवरात्रि में गड्ढामुक्त किया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरि, खागा उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार के अलावा सभी उपजिलाधिकारी, सदर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, खागा क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय, बिंदकी सीओ प्रगति यादव, थरियांव वीर सिंह के अलावा विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, पप्पन रस्तोगी, प्रदीप गर्ग, प्रशांत श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू, ब्रजेश मिश्र, राजीव सिंह, सुनील कुमार गुप्त सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
