डीएम को ज्ञापन सौंपते फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह।
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह के नेतृत्व में छह सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
बिंदकी व खागा कस्बे में सरदार पटेल जी की प्रतिमा स्थापित करने, अमर शहीद जोधा सिंह अटैया जी के जन्म स्थल गांव रसूलपुर में स्मारक का सुंदरीकरण एवं प्रतिमा स्थापित करने, हथगांव में अमर शहीद कलम के पुजारी गणेश शंकर विद्यार्थी के स्मारक का सुंदरीकरण कराने, पटेल नगर चैराहा में नगर पालिका के प्रस्तावित सरदार पटेल जी पार्क का निर्माण कराने व सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों प्रतिमा स्थलों पर सुंदरीकरण एवं साफ सफाई कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर आचार्य कमलेश योगी, बाबा रामसनेही, संतराम फौजी, अनुज, शिवम, अभिजीत पटेल, राम विशाल आदि मौजूद रहे।
