डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े मोहल्लेवासी।
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। शहर के तुराबअली का पुरवा, शीतलानगर में विद्युत खंभा व तार लगवाए जाने की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बाशिन्दों ने बताया कि मोहल्ले में तार व खंभे न लगे होने के कारण कई घरों में विद्युत व्यवस्था नहीं हो पा रही है। कुछ लोगों को दो सौ मीटर तक तार लगाकर कनेक्शन लेने पड़ रहे हैं। जो रास्ते में टूट भी जाते हैं। ऐसी दशा में उनके निवास स्थान में खंभे व तार लगवाया जाना आवश्यक है। मांग किया कि मोहल्ले में खंभा व तार लगवाया जाए। जिससे समस्या का निस्तारण हो सके। इस मौके पर उर्मिला देवी, कृष्णदत्त, श्यामलाल, सपना, रजबुन, फारूक अली, साजिद खान, मेंहदी हसन, अब्दुल अतीक, सायरा बानो, रसीद अहमद, फैसल, संतोष कुमार, शिवकुमार, राकेश कुमार, बब्लू, रामप्रताप, रमेश, शाकिर हुसैन, सुनील, पुष्पा, सुरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, राजन, बृजेन्द्र कुमार, रिंकी देवी, पूनम, सुलोचना देवी, मनोज, गीता देवी, अशोक कुमार, श्याम देवी, सोमवती, संजय भी मौजूद रहे।
