बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर मौजूद बाइक चालक पर कार्रवाई करते प्रभारी।
– नो हेलमेट नो फ्यूल के तहत भी हुई कार्रवाई
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। शासन के चलाए जा रहे नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में सड़क दुर्घटनओं पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत प्रभारी यातायात उपनिरीक्षक लालजी सविता एवं यातायात पुलिस ने पेट्रोल पंप सहित विभिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों, बिना फिटनेस व बिना नंबर प्लेट लगे वाहनों के साथ ही नाबालिक द्वारा ई-रिक्शा चलाये जाने एवं हाईवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाते हुए अनियमित वाहन चालकों के विरुद्ध विधिक कर्यवाही अंतर्गत कुल 53 चालान व दो वाहनों से 1500 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया। इसके साथ ही आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की।
