हस्ताक्षर अभियान चलाते कांग्रेसी।
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा देते हुए लाल बहादुर शास्त्री चैराहे से जिला व शहर कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें सभी राहगीरों व वकीलों ने अपने हस्ताक्षर कर मौजूदा भाजपा सरकार का विरोध दर्ज किया।
हस्ताक्षर अभियान में जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने पत्रकारों से कहा कि जिस प्रकार भाजपा निर्लज्जता के साथ जीएसटी कम कर उसको उपहार बता रही बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इसके पहले जो एक सौ सत्ताईस लाख करोड़ रुपया जीएसटी से वसूला गया उसका क्या होगा। ये तो सरासर लूट है। शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने कहा कि वोट चोरी खुलने से भाजपा डरवश जीएसटी कम कर मुंह छिपाने का प्रयास कर रही है परंतु देश का बच्चा बच्चा यह जान चुका है कि देश में चोरों की सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि यह भ्रष्ट सरकार अपना कार्यकाल कतई पूरा नहीं कर पाएगी एवं जिस प्रकार मोदी ने चुनाव आयोग को कब्जे में लेकर उसे पंगु बनाते हुए उसकी मर्यादा भंग की है। ये भविष्य में देश का काला इतिहास होगा। अभियान में शेख एजाज अहमद, कलीम उल्ला, देवी प्रकाश दुबे, सैयद सहाब अली, अनुराग मिश्रा, ओम प्रकाश गिहार, राजू लोधी, आदित्य श्रीवास्तव, कल्लू कोरी, ओम प्रकाश कोरी, नौशाद अहमद, अकरम काले, बसीर अहमद, राजीव लोचन निषाद, मो. रमजान, मो. असलम, अरुण जायसवाल, ओम प्रकाश कोरी, मनोज घायल, डॉ अब्दुल हमीद, नसीम अंसारी, अजय बच्चा, कौशल कुमार शुक्ला, सलीम खान, उस्मान बेग, निजाम उद्दीन, मो हफीज, अमीरूज्जमा खान, अब्दुल समद, अजीम उल्ला आदि लोग मौजूद रहे।
