अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर वार्ता करते व्यापारी।
– विजिलेंस टीम की छापामार नीति के विरोध में अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन
CITY NJEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की छापामार नीति व स्मार्ट मीटर की गुणवत्ता पर संदेह को लेकर उत्तम उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें विभिन्न मांगे उठाते हुए सभी को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
उत्तम उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साहू की अगुवई में व्यापारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे। जहां ज्ञापन सौंपकर बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर विजिलेंस टीम पुलिस दल के साथ आम जनमानस एवं व्यापारियों के यहां छापामार कार्यवाही करती है। अचानक किसी के यहां इस प्रकार से पहुंचने के कारण उसकी आवश्यक दैनिक कार्य प्रणाली के साथ साथ उसके सम्मान को भी ठेस पहुंचती है और आस-पास छवि भी धूमिल होती है। उपभोक्ताओं के यहां पहुंचने वाली अज्ञात टीम के बारे में जानकारी न होने के कारण उनके यहां अप्रिय घटना भी हो सकती है। शहर में लगाएं जा रहे स्मार्ट मीटर में विभागीय उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं के मन में संदेह पैदा हो रहा है कि स्मार्ट मीटर तेज चलता है और भार जंप करता है। ऐसे कई प्रकरण समाचार पत्र के माध्यम से संज्ञान में है। यह बात सत्य साबित हो रही है। विभाग द्वारा जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने हेतु दबाव बनाना एवं उपभोक्ता की उत्सुकता को शांत करने की जगह उस पर पुलिस कार्यवाही अनुचित एवं अस्वीकार्य है। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि प्रीपेड मीटर लगने से पहले जो बिल दो हजार से तीन हजार आता था वह अब दोगुना आ रहा है। यह चिंतनीय विषय है। कार्यदायी संस्था द्वारा स्मार्ट मीटर लगाते समय केबिल नहीं बदली जा रही है। स्मार्ट मीटर प्रीपेड कर दिए गए हैं परंतु निजी कंपनी या विभाग द्वारा उपभोक्ता को शिविर लगाकर यह नहीं बताया गया कि प्रीपेड मीटर को कैसे रिचार्ज किया जाएं, न कोई अभियान चलाया न कोई कंट्रोल रूम खोले। विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 47(5) उपभोक्ताओं को प्रीपेड अथवा पोस्टपेड चुनने का विकल्प देता है। इस प्रकार स्मार्ट मीटर को प्रीपेड करने की कार्यवाही असंवैधानिक है। इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल रहीं। सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करके निस्तारण किए जाने की मांग की। इस मौके पर संदीप श्रीवास्तव, जय किशन, प्रेमदत्त उमराव, सलामत अली, अनिल महाजन, संजय सिंह, श्रवण दीक्षित, प्रशांत सिंह, संजय गुप्ता, सौरभ गुप्ता, संजय सिंह, भंवर सिंह, शिवप्रसाद, अभय सोनी, मुशीर अब्बास, अरविंद कुमार, पुष्कर साहू, जय साहू, इसराइल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
