CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के मोबाइल नंबर एवं आधार सत्यापन पंजीयन के साथ अद्यतन किये जाने हेतु कल (आज) सदर तहसील, 19 सितंबर को तहसील बिंदकी एवं 20 सितंबर को तहसील खागा में श्रम विभाग द्वारा पूर्वाहन 11 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। श्रम विभाग के आयोजित कैम्प में श्रमिको के पंजीयन एवं नवीनीकरण संबंधी समस्याओं का भी निराकरण कराया जायेगा। इसलिए सभी श्रमिक दिन व समय पर उपस्थित होकर अपनी समस्याओ का निराकरण करा सकते है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कार्य दिवस में पूर्वाहन 10 से 12 बजे तक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त में भी उपस्थित होकर अपने श्रम कार्ड में मोबाइल नंबर अद्यतन किये जाने, अधार सत्यापन एवं अन्य जैसे पंजीयन, नवीनीकरण व योजनाओ में ऑनलाइन आवेदन किये जाने पर आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में निराकरण करा सकते है।