सिटी न्यूज़ फतेहपुर
फतेहपुर(CNF)। मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा के समीप एनएच-2 में सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार सौंरा गांव निवासी भिखुआ का पुत्र चुनका रात लगभग 9 बजे सड़क पार कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।