जिला अस्पताल में रक्तदान करते लोग।
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के तत्वाधान में अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44 वीं पुण्यतिथि के अवसर में चैदह रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उदघाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीके सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, प्रसून तिवारी, सावन गुप्ता ने फीता काटकर किया।
स्वतंत्रता सेनानी लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर 14 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो में शुभम दीक्षित, आकिब, आकाश, प्रियांशु, सुमेन्द्र, सौरभ, दीपक, योगेंद्र, शिवम, शैलेन्द्र कुमार, शुभम, गुड्डू मोर्य, ऋतिक त्रिपाठी, विमलेश ने रक्तदान किया। रक्तदान के बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओ का उत्साहवर्धन किया। शिविर में संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन का सहयोग, हिन्द सेवा ट्रस्ट, भोजन जन सेवा समिति ने किया। सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, शेखर, सुमित व जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से मेडिकल ऑफिसर अभिषेक सिंह, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, टेक्नोलॉजिस्ट दिव्या वर्मा, बृज किशोर, सन्तोष राजपूत, स्टाफ नर्स पूजा तिवारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर कौशल श्रीवास्तव, शशि, सुलभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *