CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से उन्नयन हेतु चयनित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिन्दकी में आधुनिक तकनीक से युक्त इलेक्ट्रिक व्हीकल असेम्बली ऑपरेटर में प्रवेश हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। कोर्स को पूर्ण करने के उपरान्त अभ्यर्थियों का उत्कृष्ट अधिष्ठानों में सेवायोजन हेतु प्रयास किया जायेगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल असेम्बली ऑपरेटर के लिए 5 वीं पास एवं 4 वर्ष का इलेक्ट्रिक व्हीकल का अनुभव या 8 वीं पास एवं निरन्तर स्कूली शिक्षा प्राप्त करते हुए या 9 वीं पास या ऑटोमोटिव असेम्बली असिस्टेंट लेवल-2 प्रमाण पत्र एवं 01 वर्ष का इलेक्ट्रिक व्हीकल का अनुभव होना जरूरी है। उम्र 18 वर्ष होनी चािहए। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र व प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो आदि के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर अथवा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिन्दकी में प्रवेश हेतु एक सप्ताह के अन्दर संपर्क स्थापित करें।