CITY NEWS FATEHPUR
खागा, फतेहपुर(CNF)। कोतवाली क्षेत्र के मंझिलगांव चैकी अंतर्गत आने वाले पुरइन गांव में एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को पकड़कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुरइन गांव निवासी गोलू पुत्र वहीद उर्फ लल्लू अपनी दुकान में बैठा हुआ था। इसी दौरान उसने मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की। दुकान जैसे सार्वजनिक स्थल पर की गई इस हरकत को किसी ने वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के प्रति इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न केवल अनुचित है बल्कि कानूनन अपराध भी है। सूचना मिलते ही मंझिलगांव चैकी इंचार्ज संजय सिंह परिहार त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ व अशोभनीय सामग्री डालने या सार्वजनिक स्थल पर इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। लोग इसे कानून व्यवस्था के प्रति सरकार की सख्ती का उदाहरण बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी आरोपी की हरकत की निंदा की जा रही है।