CITY NEWS FATEHPUR
– मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर(CNF)। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौहार संदिग्ध परिस्थितियों में 27 वर्षीय महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर मार डालने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर कस्बा निवासी संतोष कुमार पाण्डेय ने अपनी पुत्री प्रीती की शादी 10 जुलाई 2019 को मौहार गांव निवासी भाई दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ की थी। बताते है कि सोमवार की दोपहर संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। वहीं पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका के भाई ने ससुराली जनो पर दहेज की मांग न पूरी होने पर हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया। वहीं मृतका के परिजनों ने थाने में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।