दतौली पावर हाउस का घेराव कर नारेबाजी करते ग्रामीण।
– एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, पंद्रह दिन का दिया समय
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। दतौली क्षेत्र में विद्युत की समस्या को लेकर युवा विकास समिति के बैनर तले दतौली पावर हाउस का घेराव किया। तत्पश्चात एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर बदहाल विद्युत आपूर्ति को दुरूस्त करने की मांग की। समिति का कहना रहा कि यदि पंद्रह दिनों के भीतर समस्या का समाधान न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
समिति के जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा की अगुवई में क्षेत्र के किसान दतौली पावर हाउस पहुंचे। जहां पावर हाउस का घेराव कर जमकर विरोध जताया। तत्पश्चात एसडीओ को ज्ञापन सांैपकर बताया कि जिले में धान की फसल सूखने की समस्या गंभीर होती जा रही है। खासकर दतौली क्षेत्र में विद्युत की समस्या के कारण यह स्थिति अत्यंत गम्भीर है। किसानों का कहना रहा कि बिजली की अनियमित आपूर्ति और बार-बार होने वाली कटौती के कारण वे अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे धान की फसल सूखने लगी है और आगे चलकर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो सकता है। बिजली की अनियमित आपूर्ति किसानों को 24 घंटे में केवल 8-9 घंटे बिजली मिल रही है, और वह भी फाल्ट के नाम पर कट जाती है। ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं, जिससे खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। जिससे धान की फसल सूखने लगी है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो सकता है। एसडीओ ने आश्वासन दिया कि विद्युत आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुसार की जाएगी। इस मौके पर मीडिया प्रभारी सुशील त्रिवेदी, सुरेश, रमेश हरि ओम, धर्मवीर, शिव भोले आदि किसान उपस्थित रहे।