CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण हेतु तैनात किये गये बीएलओ द्वारा ई-बीएलओ मोबाइल एप का अधिक से अधिक प्रयोग किये जाने पर सामान्य मानदेय के साथ-साथ मतदाता इंट्री हेतु 200 रूपए का अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता दिया जायेगा।
प्रोत्साहन की श्रेणी में प्रथम आने वाले बीएलओ को 10000, द्वितीय को 8000, तृतीय को 6000, सांत्वना प्रोत्साहन धनराशि में पांच बीएलओ को 3000 रूपए की धनराशि दी जाएगी। उन्होने समस्त बीएलओ को सूचित किया कि वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपर्युक्त दिये गये निर्देशों के क्रम में अधिक अधिक ई-बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से मतदाताओं की इन्ट्री का कार्य करें।