पुलिस टीम की गिरफ्त में शराब तस्कर।
– शराब बिक्री के 10217 रूपए भी बरामद
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। किशनपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेंचने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 45 पौवा देशी शराब के अलावा बिक्री के 10217 रूपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
एसपी अनूप कुमार सिंह की ओर से अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना किशनपुर पुलिस ने ग्राम थुरियानी के पास से अभियुक्त आशीष निषाद पुत्र रामनजर निवासी ग्राम थुरियानी को एक प्लास्टिक की बोरी में 45 पौवा पावर हाउस देशी शराब व शराब बेंचकर अर्जित 10217 रूपये के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 199/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह, व कांस्टेबल विवेक यादव शामिल रहे।