पुलिस टीम की गिरफ्त में छह अपराधी व पकड़ी गई बाइक।
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। जिले में वाहन चोरी की घटना के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की आधा दर्जन बाइकों के साथ छह अपराधियों को धर दबोचा। जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
थरियांव थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोग बड़ौदा स्वरोजगार कार्यालय के सामने खाली पड़ी जमीन के पास झाड़ियों में चोरी की बाइक छुपाकर रखा है। जिस पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचकर देखा तो छह युवक बैठे हुए है। पुलिस को देखकर सभी युवक भागने लगे जिसके बाद घेराबंदी करते हुए सभी को पकड़कर पूछताछ करने पर झाड़ियों से छह चोरी की बाइक को बरामद किया गया। पकड़े गए सत्यम लोधी पुत्र रामचन्द्र लोधी निवासी खैदीपुर थाना असोथर, शिवम यादव पुत्र रामनरेश यादव, उमेश लोधी पुत्र मेवालाल, ज्ञानबाबू लोधी पुत्र वीरेन्द्र सिंह, मनीष कुमार साहू पुत्र लल्लू साहू निवासीगण गयासपुर थाना हुसैनगंज, अंकित लोधी पुत्र छत्रपाल लोधी निवासी मान सिंह का पुरवा थाना हुसैनगंज के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक हरेकृष्ण यादव, उपनिरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक सतीश पवार, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रामउजागिर शुक्ला, अजीत यादव, नरसिंह, अंकित कुमार शामिल रहे।
