CITY NEWS FATEHPUR
– दो की हालत गंभीर, उपचार हेतु अस्पताल में कराया भर्ती
फतेहपुर(CNF)। धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लवा गांव में मंगलवार की देर रात घरों के बाहर सो रहे तीन बुजुर्गों पर नशेबाज ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भेजा है। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा।
अजरौली पल्लवा गांव निवासी केशपाल पटेल (70), सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी वीरभान सिंह (75), रामलखन सिंह पटेल (60) के घर आसपास बने हैं। बताया जा रहा कि सभी अपने-अपने घरों के बाहर सो रहे थे। गांव का रहने वाला श्याम पांडेय कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। अचानक सोते समय तीनों पर ताबड़तोड़ हमला किया। घटना से चीख पुकार मच गई। गांव के लोग श्याम के पीछे भागे। उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इधर, परिजन घायलों को अस्पताल लेकर जाने की तैयारी करने लगे। सिर में गंभीर चोट लगने से केशपाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची। केशपाल के बेटे विजय उर्फ झल्लू ने ने पुलिस को बताया कि उनकी कोई रंजिश नहीं है। बिना वजह पिता की हत्या की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now