CITY NEWS FATEHPUR
अमौली, फतेहपुर(CNF)। कस्बे में इन दिनों राजस्व विभाग के लेखपाल ने अवैध कब्जे कराने से लेकर जमीनों की नाप के नाम पर अवैध वसूली करने के गंभीर आरोपों के तहत सुर्खियों में बना हुआ है। बीते दिनों पहले कस्बे के अमौली कोरिया रोड में सरकारी भूमि पर सुविधा शुल्क लेकर अवैध तरीके से कागजो में दर्ज जमीन से अधिक कब्जा कराने को लेकर सुर्खियों में आया था। मामले को संज्ञान में लेकर बिंदकी एसडीएम प्रियंका गोयल ने अवैध तरीके से हुए बंजर दर्ज जमीन को पैमाइस करा कर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए थे लेकिन राजस्व विभाग के कागजों में व्यस्त अफसर इतने लापरवाह हुए कि एसडीएम के निर्देशो को दरकिनार कर मामले को दबा गए। वही दूसरी ओर भ्रष्टाचार में लिप्त तैनात लेखपाल के नाम से एक विवादित जमीन को नाप कराने के नाम पर दस हजार रूपये दिलाने का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में बताया जा रहा है कि सतीश लेखपाल को नाप नहीं करनी तो दिए गए दस हजार रूपये दिलवा दीजिए। दूसरी तरफ से जवाब में बताया गया कि लेखपाल द्वारा लिए गए रूपये नही दिए तो हम रूपये देंगे। जबकि ऐसे वायरल ऑडियो की समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है लेकिन यह ऑडियो राजस्व विभाग के अफसरों की भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल की कही न कही पोल खोल रहा है। इस बावत जब बिंदकी तहसीलदार से जानकारी की गयी तो बताया कि अवैध कब्जे जमीन का मामला संज्ञान में नही है। बिन्दकी एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now