आरोपी युवक धर्मवीर।
CITY NEWS FATEHPUR
विजयीपुर, फतेहपुर(CNF)। क्षेत्र अंतर्गत हिंदू देवी देवताओं का अभद्र वीडियो बना सोशल मीडिया फेसबुक रील अकाउंट से वायरल होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश छाया हुआ है। ग्रामीण सहित क्षेत्रवासियों ने मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से कर कार्यवाही की मांग की है। उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस मामले की छानबीन एवं जांच पड़ताल में जुटी है।
किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल पंचायत के काशीपुर गांव निवासी धर्मवीर पुत्र कुंवारे रैदास की फेसबुक अकाउंट से हिंदू देवी देवताओं का अभद्र वीडियो वायरल होने पर हिंदू धर्म के अनुयाई लोगों ने कड़ी निंदा कर आक्रोश जताया है। साक्ष्य सहित मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामले के बाबत थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि मामला और वीडियो संज्ञान में है। जांच की जा रही है। जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now