CITY NEWS FATEHPUR
खागा, फतेहपुर(CNF)। तहसील परिसर में मंगलवार को राजस्व विभाग की ओर से शत्रु संपत्ति को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार शैल कुमारी एवं राजस्व अधिकारी कोमल यादव ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान क्षेत्र के कई ग्रामों के ग्रामीणों के साथ-साथ विभागीय कर्मचारियों एवं अधीनस्थों ने भी हिस्सा लिया।
बैठक में शत्रु संपत्ति से संबंधित शासनादेशों और कानूनी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शत्रु संपत्ति पर किसी भी प्रकार का कब्जा अवैध माना जाएगा। इस संबंध में शासन की ओर से समय-समय पर निर्देश जारी किए जा रहे हैं। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा गया कि यदि किसी गांव में शत्रु संपत्ति चिन्हित है तो उसकी सूचना तत्काल राजस्व विभाग को दें, जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके। राजस्व अधिकारी कोमल यादव ने बताया कि सरकार का उद्देश्य ऐसी संपत्तियों की सुरक्षा करना और उन्हें सरकारी उपयोग में लाना है। तहसीलदार शैल कुमारी ने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शत्रु संपत्तियों का सत्यापन कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने अधिकारियों से संबंधित सवाल भी किए। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुना जाएगा। बैठक का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now