भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।
CITY NEWS FATEHPUR
अमौली, फतेहपुर(CNF)। बुढ़वा मंगल भाद्रपद माह के अंतिम मंगलवार को मनाया जाता है। इस दिन भगवान हनुमान के बूढ़े स्वरूप की पूजा की जाती है। इस दिन भक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं। और मंदिरों में भंडारे आयोजित करते हैं।
कस्बे में बाला जी सेवा समिति द्वारा सेंट्रल बैंक के पास मिश्रा मार्केट में सुंदर कांड का पाठ कर पूजा अर्चना की गई तदोपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिस पर मनोज बाजपेयी, अवध नारायण त्रिवेदी, लक्ष्मी शंकर मिश्रा, पुत्तन सैनी, विवेक उमराव, गुड्डी सविता, जय, गब्बर सिंह, अरविंद उमराव, अखिलेश सचान, श्रीकांत उत्तम सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं सुंदर कांड सेवा समिति द्वारा पुलिस चैकी के पीछे बैजनाथ धाम मन्दिर में भी पूजा अर्चना कर भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के अनिल ओमर, किशन दुबे, महेंद्र पाण्डेय, ब्रजेन्द्र तिवारी, मंझिल शुक्ला, बाबा, सहित कई लोग मौजूद रहे।
–
बुढ़वा मंगल की मान्यता
मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं, और भक्तों को बल, बुद्धि, और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।