प्रसूता की मौत पर अस्पताल के बाहर खड़े परिजन।
– ग्रामीणों ने विरोध जता कार्रवाई की उठाई मांग
CITY NEWS FATEHPUR
खागा, फतेहपुर(CNF)। नगर स्थित संदीप हास्पिटल में बुधवार को इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए लोग डॉक्टर से जवाब मांगने अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर अस्पताल पर ताला लगाकर फरार हो चुका था।
किशनपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी अजय की पत्नी संगीता (35) का करीब 13 दिन पहले संदीप हास्पिटल में आपरेशन से प्रसव कराया गया। प्रसव के तुरंत बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि अस्पताल संचालक संदीप सिंह ने गंभीर स्थिति होने पर पहले फतेहपुर भेज दिया और बाद में कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर के निजी अस्पताल में कई दिनों तक इलाज चला, लेकिन सुधार न होने पर डॉक्टरों ने संगीता को डिस्चार्ज कर दिया। गुरुवार को संगीता की हालत और खराब हुई और उसकी मौत हो गई। मृतका के ससुर बेनी ने बताया कि समय पर इलाज न मिलने और अस्पताल संचालक की लापरवाही से बहू की जान गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर डॉक्टर जिम्मेदारी से इलाज करता तो यह हादसा नहीं होता। घटना की जानकारी पर सीओ बृजमोहन राय, कोतवाल राजकुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अस्पताल पर ताला बंद पाकर छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए मौके से भाग गया। परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। लोग कह रहे हैं कि प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर अक्सर ऐसी लापरवाहियां होती रहती हैं और इसका खामियाजा मरीजों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
