बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल।
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। अपना दल एस की रविवार को मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें सहकारिता व आईटी सेल ने अपने-अपने मंच की घोषणा करते हुए पदाधिकारियों का मनोनयन किया। साथ ही जिलाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि जिन मंचो व विधानसभा की घोषणा नहीं हुई है वह अपनी कमेटी पन्द्रह दिवसों के अंदर घोषित करें।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल ने की। संचालन जिला महासचिव अरूण पटेल व अभय सिंह ने किया। जिसमें सदर विधानसभा के अंतर्गत पंचायत मंच के जिला महासचिव अतीश पटेल को उत्तरी जोन प्रभारी, अल्पसंख्यक मंच के जिलाध्यक्ष उस्मान खान को दक्षिणी जोन प्रभारी, इसी मंच के जिला सचिव सूरज पाल को पूर्वी जोन प्रभारी व चिकित्सा मंच के जिलाध्यक्ष सर्वेश पटेल को पश्चिमी जोन प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा हुसैनगंज विधानसभा के अंतर्गत आईटी मंच जिलाध्यक्ष विपिन कौशल को उत्तरी जोन, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र प्रसाद मौर्य को पश्चिमी जोन, सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष राजू पटेल को पूर्वी जोन व जिला सचिव नीलेश चैरसिया को दक्षिणी जोन प्रभारी बनाया। वहीं अयाह-शाह, बिंदकी विधानसभा, जहानाबाद व खागा विधानसभा में भी जोन प्रभारियों की नियुक्ति की गई। जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी कि सक्रिय सदस्यता में तेजी लाएं। अधिक से अधिक पार्टी के सक्रिय सदस्य होने चाहिए। जिससे पंचायत चुनाव में पार्टी का अधिक से अधिक प्रदर्शन हो। बैठक में अभय सिंह, पुष्पराज सिंह, शिवशंकर पटेल, दिनेश कुमार मौर्य, विजय पाल सिंह, दिलीप सिंह पटेल, सौरभ सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह पटेल, सिद्धनाथ तिवारी, आदित्य तिवारी, वेद प्रकाश बैजानी, मुनई शुक्ला, अर्जुन मौर्य, सुरीजभान पतरिया, रावेन्द्र प्रताप सिंह व अरविन्द सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now